न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात सेफर इन्टरनेट डे (सुरक्षित इंटरनेट दिवस) पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई कार्यशाला**इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग से जुड़ी विभिन्न सावधानियों पर की गयी चर्चा* जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सेफर इन्टरनेट डे (सुरक्षित इंटरनेट दिवस) पर इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के संबंध में कार्यशाला का आयोजन मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में किया गया। सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग से जुड़ी विभिन्न सावधानियों पर चर्चा की गई। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने सुरक्षित इन्टरनेट प्रयोग के सम्बन्ध में बताया कि हमेशा मज़बूत और अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्षम करें। अपने पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें। केवल विश्वसनीय और एचटीटीपीएस सक्षम वेबसाइटों का उपयोग करें। संदिग्ध ईमेल, लिंक या पॉप-अप विज्ञापनों पर क्लिक न करें। फिशिंग वेबसाइटों और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहें। सोशल मीडिया और निजी जानकारी की सुरक्षा सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी कम से कम साझा करें। गोपनीयता सेटिंग्स को नियमित रूप से जांचें और अपडेट करें। अज्ञात लोगों से मित्रता करने से पहले सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धमकी या अपमानजनक संदेशों को नज़र अंदाज़ न करें। साइबर बुलिंग की स्थिति में प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें और जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता लें। सम्मानजनक और सकारात्मक ऑनलाइन व्यवहार बनाए रखें। केवल विश्वसनीय और प्रमाणित वेबसाइटों पर ही ऑनलाइन खरीदारी करें। ऑनलाइन भुगतान के लिए सुरक्षित गेटवे और ओटीपी सत्यापन का उपयोग करें। अनजान लिंक या संदिग्ध ऑफ़र से बचें। उन्हांने बताया कि माता-पिता को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करनी चाहिए। बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने और अनजान लोगों से संपर्क न करने की शिक्षा दें। सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय वीपीएन का इस्तेमाल करें। अपने डिवाइस को नियमित रूप से अपडेट करें। असुरक्षित नेटवर्क पर संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचें। उन्होंने कहा इन सावधानियों का पालन करके हम साइबर खतरों से बच सकते हैं और इंटरनेट को अधिक सुरक्षित और उपयोगी बना सकते हैं, ये सावधानियां ऑनलाइन खतरों से बचने और एक सुरक्षित डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग हेतु जागरुकता बढ़ाना, जिससे नागरिकों के बीच जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए, उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित किया जा सके। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास गुप्ता, उप निदेशक कृषि रामबचन राम, जिला आबकारी अधिकारी नीरेस पालिया, खाद्य एवं विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एआईजी स्टाम्प सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।