शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें 12 मई 2025

सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें 12 मई 2025

न्यूज़ समय तक कानपुर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*➡मुंबई – बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1800 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, निफ्टी में भी 550 अंकों की उछाल दर्ज की गई➡जम्मू कश्मीर – उरी विधायक सज्जाद शफी की लोगों से अपील, इतना आपने सब्र किया, थोड़ी मेहरबानी करें- सज्जाद, अभी LoC के पास काफी बिना दगे शेल्स पड़े हैं- सज्जाद, अगले दो दिन तक घरों को वापस ना लौटें- सज्जाद, अभी सीजफायर को ज्यादा समय नहीं हुआ-सज्जाद, ‘जब तक सेना शेल डिफ्यूज ना कर दें वापस ना लौटें➡जम्मू कश्मीर – J&K, अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से लगे इलाकों में रही शांति, बॉर्डर से लगे इलाकों में रात काफी शांतिपूर्ण रही-अधिकारी, कहीं भी कोई घटना की जानकारी नहीं मिली है-अधिकारी, ये हाल के दिनों में पहली शांत रात रही- डिफेंस अधिकारी, जम्मू-कश्मीर में शांति, संघर्ष विराम से राहत भरा माहौल➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा, 4 बजे गोरखपुर से वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम, सर्किट हाउस वाराणसी में मीटिंग करेंगे CM योगी, आज रात वाराणसी में ही रहेंगे मुख्यमंत्री योगी➡बस्ती – सिंचाई के बाद घर के बाहर रखे सोलर पैनल चोरी, चार पैनल सीट में से एक पैनल सीट हुई चोरी, CCTV खंगालने के बाद चोर की करतूत आई सामने, पीड़ित रामतेज ने चोर के खिलाफ थाने पर दी तहरीर, नगर थाना क्षेत्र के बढ़नी गांव का मामला➡गोंडा – गांव वालों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, पिटाई के बाद युवक को पुलिस को सौंपा , पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , युवक पर नाबालिग को खेत में खींचने का आरोप , पानी मांगकर पीने के बाद खींचने का आरोप , पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा , इटियाथोक के दरियापुर नौव्वा गांव का मामला➡गोरखपुर – CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, CM ने एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रसाशन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम➡अयोध्या – बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालु कर रहे हैं सरयू नदी में स्नान, दान, दान पुण्य करने से पितरों को मिलती संतुष्टि ➡रायबरेली – जनता एक्सप्रेस की जनरल बोगी में महिलाओ से बदसलूकी, बनारस से देहरादून जाने वाली ट्रेन में हुई जमकर मारपीट, मौजूद परिजनों ने किया विरोध तो युवकों ने की मारपीट, ट्रेन के सुरक्षा कर्मी ऐसी कोच में बैठकर फरमाते रहे आराम, जनता एक्सप्रेस 15119 में युवकों ने जमकर मचाया तांडव, रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी ट्रेन का बताया जा रहा मामला➡रायबरेली – युवती को युवक से इंस्ट्राग्राम के जरिये हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर युवती से रेप का आरोप, युवक पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप, शादी की बात कहकर युवती से यौन शोषण का आरोप, युवक, दोस्तो पर युवती ने मारपीट का लगाया आरोप, अश्लील वीडियो बनाने का भी युवक पर लगाया आरोप, पीड़िता ने कोतवाली में दी लिखित शिकायत, एसपी के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला➡झांसी – झांसी मेडिकल कॉलेज में दिखी संवेदनहीनता, मां की खून की बोतल टांगे चलता रहा मासूम, पिता खींचता रहा स्ट्रेचर, कर्मचारी देखते रहे नजारा, मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला ने तोड़ा दम, मेडिकल प्रशासन ने 5 कर्मचारियों पर की कार्रवाई, प्रशासन द्वारा दो स्टाफ नर्स का वेतन रोका गया , 2 आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्त, एक को नोटिस, झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का मामला➡मेरठ – लावड़ कस्बे में दलितों की पिटाई का मामला, SSP ने थानेदार नितिन पांडे को लाइन हाजिर किया, लावड़ चौकी इंचार्ज इंद्रेश विक्रम सिंह भी लाइन हाजिर, दरोगा सुमित गुप्ता, पवन सैनी भी लाइन हाजिर हुए, इंचौली का सिपाही वसीम भी लाइन भेजा गया, 4 दिन पहले घर में घुसकर दलितों की पिटाई की गई थी, पुलिस घर से खींचकर महिलाओं को थाने लाई थी, पुलिस ने 2 केस दर्ज करके 3 दलितों को जेल भी भेजा, मामले का वीडियो अखिलेश यादव ने पोस्ट किया था, शनिवार को सपा MLA अतुल प्रधान ने दिया था धरना, एसएसपी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर की बड़ी कार्रवाई➡मेरठ – ग्रेटर नोएडा से नाबालिग के किडनैप, गैंगरेप का मामला, बुलंदशहर के खुर्जा नगर पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाई , मेरठ में चलती कार से किशोरी को फेंका, फिर कार चढ़ाई, कार से फेंकी किशोरी को सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने नहीं दर्ज की थी गुमशुदगी, बेटियों के अपहरण को लेकर संवेदनहीन बनी रही पुलिस, नोयडा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर तक एक रात में गए आरोपी, चारों जिलों की पेट्रोलिंग पुलिस सोती रही, बेखौफ रहे दरिन्दे, 4 जिलों की पुलिस की लापरवाही पर अब तक एक्शन नहीं, बिहार, यूपी की नाबालिग लड़कियों के साथ हुई दरिन्दगी➡दिल्ली – प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं, देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं- PM, ‘भगवान बुद्ध के संदेश सत्य, समानता पर आधारित’, भगवान बुद्ध के सभी संदेश पथ प्रदर्शक रहे हैं- पीएम, ‘उनका जीवन विश्व को शांति के लिए प्रेरित करता रहेगा’➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा परिसर में सौर ऊर्जा संयंत्र, 500 किलोवाट के संयंत्र का शिलान्यास किया जाएगा , उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे शिलान्यास, सीएम रेखा गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, 11 बजे दिल्ली विधानसभा परिसर में होगा कार्यक्रम ➡रुद्रप्रयाग – गौरीकुंड से 1709 घोड़ा-खच्चर सवारी लेकर पहुंचे धाम, 1 सप्ताह बाद घोड़ा-खच्चरों का अधिक संख्या में संचालन, घोड़ा-खच्चरों पर सवार होकर यात्री केदारनाथ घोड़ा पड़ाव पहुंचे, पशु चिकित्सकों ने जानवरों के स्वास्थ्य की जांच की, म्यूल टॉस्क फोर्स भी निगरानी करती रही, 25 खच्चरों से राशन, अन्य सामग्री धाम पहुंचाई गई, सुबह 6 बजे से ही घोड़ा-खच्चरों का संचालन शुरू ➡देहरादून – सीएम धामी आज डोल आश्रम जाएंगे, सीएम लमगड़ा स्थित डोल आश्रम पहुंचेंगे, सीएम 11 बजे खटीमा से प्रस्थान करेंगे, 11.50 बजे CM डोल आश्रम कनरा आएंगे, लाटू देवता के कपाटोद्घाटन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, 3.40 बजे नन्दा राजजात यात्रा को लेकर बैठक, तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ➡कोटद्वार -हरीश रावत अपनी न्याय यात्रा के तहत कोटद्वार पहुंचे, हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, भाजपा झूठ की बुनियाद पर खड़ी सरकार- हरीश रावत, सरकार जुमलेबाज़ी,लूट की राजनीति में लिप्त- हरीश , पलायन के कारण प्रदेश के गांव खाली हो रहे हैं- हरीश , सरकार इसकी रोकथाम में नाकाम साबित हुई है- हरीश ———————————————————————————-

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments