
न्यूज़ समय तक कानपुर
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के बयान की निंदा करता है कानपुर प्रेस क्लब
कानपुर में हुए संप्रदायिक संघर्ष के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की पैरवी करने कानपुर आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महबूब प्राचा ने आज कानपुर की मीडिया पर जो अनर्गल आरोप लगाए मीडिया को अपराधी कहा यह संविधान की किसी भी परिभाषा में नहीं है एक अपराधी की पैरवी करने वाले अधिवक्ता को जो कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ लगता है उनकी भाषा शैली से अलग रहा है कि वह मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं बात बड़े मीडिया संस्थानों की हो इलेक्ट्रॉनिक हो या प्रिंट हो कोई भी किसी भी अधिकारी के कहने पर खबर न छापता है ना दिखाता है अधिवक्ता महबूब प्राचा ने जो बयान बाजी मीडिया के खिलाफ की उसका विरोध कानपुर प्रेस क्लब और कानपुर का संपूर्ण पत्रकार करता है और भविष्य में महमूद प्राचा कानपुर आएंगे उन को काले झंडे दिखाकर उनके सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का भी काम कानपुर प्रेस क्लब और पत्रकार करेगा। आप सभी वरिष्ठ जनों चाहे वह अखबार से जुड़े हुए या टेलीविजन से सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है महमूद प्राचा की किसी भी खबर को अपने अपने संस्थानों में न छपने दे ना टीवी पर चलने दे । यह किसी एक अखबार या चैनल पर या नहीं है यह संपूर्ण मीडिया जगत पर बोला गया हमला है इसके लिए हम लोग संबंधित अधिकारियों से मिलकर महमूद प्राचा के खिलाफ न्यायालय जाएंगे।
धन्यवाद
अवनीश दीक्षित अध्यक्ष
कानपुर प्रेस क्लब
कानपुर नगर