डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान । हैदराबादी भाई जान नहीं जानते यूपी का कखग
एंकर — असदुद्दीन ओवैसी पर डिप्टी दिनेश शर्मा सीएम बोले की हैदराबादी भाई जान यूपी का कखग नहीं जानते हैं । डिप्टी सीएम कानपुर के दौरे पर थे । पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि योगी सरकार बनने के बाद कोई भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ । हैदराबादी भाई जान को यूपी से सीख लेनी चाहिए । किसान आंदोलन की आड़ में सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है । जनता ऐसे लोगों का संज्ञान लेने वाली नहीं है । डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं । इससे पहले डिप्टी सीएम ने दिनेश शर्मा ने बीएनएसडी कालेज के शताब्दी वर्ष समारोह में शिक्षकों के सम्मान किया ।
Byte- दिनेश शर्मा ( डिप्टी सीएम )