रविवार, नवम्बर 3, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशसिरसागंज नवीनमंडी समिति में 2 सब्जी की दुकानों में लगी...

सिरसागंज नवीनमंडी समिति में 2 सब्जी की दुकानों में लगी भयंकर आग

नवीन मंडी समिति में 2 सब्जी की दुकानों में लगी भयंकर आग न्यूज समय तक से जेके पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद सिरसागंज इटावा रोड स्थित नवीन मंडी समिति मैं दो सब्जी की दुकानों में भयंकर आग लग गई जिससे मंडी में अफरा तफरी माहौल पैदा हो गया। नवीन मंडी समिति सिरसागंज में राजेश कुमार पुत्र हजारीलाल निवासी नगला जयराम तथा रईसुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन निवासी फकीर टोला मैन रोड थाना सिरसागंज फिरोजाबाद की सब्जी की आढत है। रोज की भाँति राजेश कुमार, रहीसुद्दीन अपनी आढत पर मंगलवार सुबह 11 बजे कार्य कर रहे थे। तभी अचानक राजेश कुमार की दुकान में आग लग गई देखते ही देखते पास बनी रईसुद्दीन की दुकान में भी आग बुरी तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया दुकान में रखी सब्जी एवं सब्जी रखने वाली प्लास्टिक की क्रेटें जलकर खराब हो गई। एवं लोगों के मौजूद होने के कारण बड़ा हादसा टला।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi