मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरसिठौरा कोठी में बड़े ही धूम धाम से स्व.श्रद्धेय दुर्गा सिंह चौहान...

सिठौरा कोठी में बड़े ही धूम धाम से स्व.श्रद्धेय दुर्गा सिंह चौहान की मनाई गई छठवीं पूण्य तिथि

सिठौरा कोठी में बड़े ही धूम धाम से स्व.श्रद्धेय दुर्गा सिंह चौहान की मनाई गई छठवीं पूण्य तिथि


श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर


फतेहपुर जनपद में किसान मसीहा राजेश सिंह चौहान ने आज अपने गांव सिठौरा कोठी में अपने सभी परिवार के सदस्यों और सभी भाइयो के साथ अपने पिता स्व० दुर्गा सिंह चौहान की छठवीं पुण्य तिथि मनाई गई तथा इस अवसर पर गरीब मजदुरो को साड़ी,कम्बल,साल,प्रसाद हजारो लोगो को वितरण किया गया तथा दवा पैसा इलाज के लिए हर संभव मदद करने के लिए कहा। जिसमे जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम,मुन्ना सिंह,खागा भूपेंद्र सिंह( मुन्ना ),बृजेश सिंह,जितेंद्र सिंह,अंकित सिंह,अंकुर सिंह,छोटू सिंह,इन्द्रेन्द्र सिंह,अजय प्रजापति,रवि मौर्या,राधेश्याम पासवान,लवकुश सिंह,छोटू सिंह परिहार और सैकड़ो किसान पदाधिकारी गण मौजूद रहे।।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments