- सिठमरा गांव में नाबालिग की हत्या के तीन दिन बाद तनाव पूर्ण माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
गांव के लोगों ने नम आंखों से दिया विदाई
सिठमरा गांव में तीन दिन पहले शनिवार की शाम पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद नाबालिग की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया था तनाव बढ़ता देख भारी पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया था हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने 3 दिन पूरे होने के बाद जब कल शाम मृत आर्यन का शव गांव पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी मृतक आर्यन के परिजनों ने रात तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया । सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से हत्यारों की गिरफ्तारी और जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन पर परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार किया गया।