शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरसिंदूर नाटक को सराहा गया* उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सहयोग से

सिंदूर नाटक को सराहा गया* उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सहयोग से

न्यूज़ समय तक कानपुर सिंदूर नाटक को सराहा गया* उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के सहयोग से आज कलापुज की टीम ने सिन्दूर नाटक का मंचन जी एन के इन्टर कॉलेज सिविल लाइंस में आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जी एन के इन्टर कालेज के उप प्रधानाचार्य आर सी मिश्रा ने किया। लेखक सुशील कुमार ने बताया कि आपरेशन सिंदूर कहानी भारतीय सैन्य बल के पराक्रम और शौर्य को दर्शाता है। हमारे 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या किया, कानपुर के शुभम द्विवेदी को घर्म पूछकर मारना एक निंदनीय कृत्य था, हमारे देश के यशस्वी प्रघान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर चलाया व आतंकवादी संगठन को नष्ट किया। उप प्रधानाचार्य आर सी मिश्रा ने कहा कि सिन्दूर नाटक का मंचन बहुत ही सराहनीय रहा, बच्चों को सीख मिलती है हमको किस प्रकार से आतंक को समाप्त करना है। इस नाटक में निदेशक जितेन्द्र शंकर अवस्थी ने सही कलाकारो को प्रमाण पत्र वितरित किया। जी एन के विघा मंदिर के छात्र व छात्राओं ने इस नाटक का आनन्द लिया। इसमें प्रमुख रूप से रामकुमार, अर्जुन शुक्ला, ओजस्विनी दीक्षित,रवि यादव,डा मीत कमल, सुशील चक, अंकित राय आदि कलाकारों के अभिनय को सराहा गया। इसमें प्रमुख रूप से अवघेश कटियार, जयंत कुमार,आर सी मिश्रा, शिवेंद्र सिंह भदौरिया,डा दिलीप कुमार मिश्रा, राजीव शुक्ला, वीरेंद्र सिंह यादव, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments