घाटमपुर ब्रेकिंग
न्यूज़ समय तक
साढ़ के बाद घाटमपुर में होते होते बचा हादसा
अभी साढ़ थाने का हादसा दिलों से निकला नहीं था कि एक बार फिर एक सूचना ने झकझोर कर रख दिया सूचना थी की सवारियों से भरा ट्रैक्टर खंती में पलटा बाद में पता चला कि ट्रैक्टर खेत जोत कर वापस आ रहा था तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटाखेत की जुताई कर वापस लौटते वक़्त हुआ हादसा हादसे में चालक समेत दो की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफरघाटमपुर कोतवाली के रामसारी गाँव के पास हुआ हादसाl
