शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमप्रयागराजसामूहिक विवाह योजना का हो रहा तेजी से प्रचार प्रसार

सामूहिक विवाह योजना का हो रहा तेजी से प्रचार प्रसार

न्यूज़ समय तक
रिपोर्ट रमाकांत तिवारी

प्रयागराज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धनता में जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवा, परित्यक्ता , तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हुए उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताओं, रीति रिवाजों व परंपराओं के अनुसार भव्य कार्यक्रम में विवाह संपन्न कराने हेतु विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में तेजी से प्रचार प्रसार हो रहा है। बृहस्पतिवार को एडीओ समाज कल्याण शंकरगढ़ गुलजार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सप्ताह ब्लॉक दिवस पूर्ण होने के बाद ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने बैठक कर अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा था जिसका अनुपालन पूरी लगन और मेहनत के साथ जोर-शोर से पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है।आगे उन्होंने बताया कि इसमें सरकार की ओर से लाभार्थी जोड़े को 50 हजार से अधिक की मदद मिलती है। 35 हजार नकद के साथ अन्य सामान शामिल है। उन्होंने सभी से पात्र लाभार्थी की तलाश करने को कहा है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी दी जा रही है कि जरूरतमंदों का ऑनलाइन आवेदन कराएं। गांव-गांव में मुनादी कराकर लोगों को जानकारी से अवगत करवाया जा रहा है जिससे लाभार्थी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से लाभान्वित हो कोई वंचित न रहे हम सभी लोगों का अथक प्रयास लगातार जारी है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्ति को मिले जिससे बेटियों के हाथ पीले हो सकें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments