सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurसामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता संबंधी सत्यापन पुनः कराया जाए:मुख्य विकास अधिकारी

सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता संबंधी सत्यापन पुनः कराया जाए:मुख्य विकास अधिकारी

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता संबंधी सत्यापन पुनः कराया जाए:मुख्य विकास अधिकारी।ग्राम सचिवालयों में कार्यरत पंचायत सहायकों की क्रियाशीलता करें सुनिश्चितजिलाधिकारी, आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन द्वारा माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला स्वच्छता समिति/ जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्ल्ड टॉयलेट डे अभियान की शुरुआत की गई । इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार जनपद स्तरीय समारोह में स्वच्छता व उपयोगिता के आधार पर व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता तथा विकास खण्ड/ जनपद स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा प्रतियोगिता उपरान्त विजेता ग्राम पंचायत एवं ब्लाक को विकास खण्ड एवं जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर जनपद के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी शौचालय के उपयोग व साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु कहा। उन्होंने जनपद स्तर पर ऑनलाइन पेंडेंसी पर भी शीघ्र कार्यवाही करते हुए उसको समाप्त किए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आच्छादित परिवारों के यहां शौचालय की उपलब्धता के संबंध में भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने तथा व्यक्तिगत क्रियाशील शौचालय की भी सूची विकास खण्ड स्तर पर तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचायलयों की क्रियाशीलता को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने तथा जनपद के समस्त 618 सामुदायिक शौचालय का सचिवों से पृथक क्रियाशीलता व स्वच्छता संबंधी सत्यापन कराए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने आज के दिवस को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर अथवा विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए स्वयं सहायता समूह द्वारा कराए गए अच्छे कार्यों से संबंधित वीडियो अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर से भी सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता के संबंध में सत्यापन आख्या प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। तदुपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागीय समीक्षा करते हुए जनपद में अभी तक 474 आर0आर0सी0 निर्माण कार्य के सापेक्ष कराए गए मात्र 410 आर0आर0सी निर्माण कार्यपर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए कि आर0आर0सी0 केंद्रों का उपयोग तभी सार्थक होगा जब कूड़ा उठान सही समय पर किया जाए जिस हेतु सभी स्थानों पर ई-रिक्शा की खरीद पहले सुनिश्चित की जाए तत्पश्चात आर0आर0सी0 केंद्रो को प्रारंभ किया जाए। इस दौरान उन्होंने परौख प्रधान को उनके क्षेत्र में कराए गए कार्यों को और अच्छा किए जाने के दृष्टिगत साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम सचिवालय में कार्यरत पंचायत सहायकों की क्रियाशीलता के संबंध में भी आज शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को दिए। इस मौके पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी, पंचायत उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi