न्यूज़ समय तक
कानपुर _मंडलायुक्त ने बसों में सामान्य यात्री के रूप में यात्रा कर दो सिटी बसों का किया औचक निरीक्षण कानपुर-सिटी बस परिवहन की सेवाओं की स्थिति की जमीनी हकीकत की जांच करने के लिए मंडलायुक्त कानपुर ने आज कुछ सिटी बसों में “सामान्य यात्री” के रूप में यात्रा के माध्यम से यात्रा कर औचक निरीक्षण किया जिसमें कि यूपी-78 बाय 5708 हर्ष नगर से चुन्नीगंज तक यूपी-78 बीटी 5698 रावतपुर से हर्ष नगर तक मंडलायुक्त ने गंतव्य तक यात्रा करने के लिए आवश्यक राशि का भुगतान करके बस टिकट लिया कोई भी चालक एवं परिचालक वर्दी, निर्दिष्ट पोशाक नहीं पहने हुए थे किसी भी बस में प्राथमिक उपचार किट नहीं मिली आधे से ज्यादा यात्री बिना मास्क पहने पाए गए सामान्य बस रखरखाव अधिकांश बसों में खराब पाया गया। बसों में संचालित व्यवस्थाओं को देखकर मंडलायुक्त ने दिखाई नाराजगी लापरवाही और खराब प्रवर्तन के लिए “प्रवर्तन दल” के सभी सदस्यों के खिलाफ विभागीय जांच स्थापित करने के दिये निर्देश_