न्यूज़ समय तक बलरामपुर के सादुल्लाह नगर में ग्राम पंचायत भिरवा ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को विशेष धार्मिक आयोजन हुआ वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन और अर्जुन से हुई शाम से लेकर देर रात तक श्रद्धालु ऑन के लिए पूरी व्यवस्था की थी प्रसाद में पूरी सब्जी और नुकतीसमेत कई पारंपरिक व्यंजन बनते गए बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों में सेवा में सहयोग किया आयोजन पूर्व प्रधान श्री राजेश त्रिपाठी ने बताया कि यह भंडारा पिछले 4 साल से लगातार हो रहा है इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सेवा और धार्मिक एकता को बढ़ावा देना है कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने हनुमान जी से सुख समृद्धि की प्रार्थना की पूरा वातावरण जय बजरंगबली के जय कारों से गज उठा
न्यूज़ समय तक सादुल्ला नगर दिलीप त्रिपाठी कि रिपोर्ट