मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurसात महीने बीत जाने के बाद भी बेटे को नही मिला न्याय,मां...

सात महीने बीत जाने के बाद भी बेटे को नही मिला न्याय,मां दर दर भटकने को है मजबूर

न्यूज़ समय तक

सात महीने बीत जाने के बाद भी बेटे को नही मिला न्याय,मां दर दर भटकने को है मजबूर

।**विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।**कानपुर।* कल्याणपुर थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां सात महा पहले युवक की हत्या की घटना के मामले में पुलिस से नौ महीने बीत जाने के बाद भी चार्ज सीट अभी तक दाखिल नहीं की गयी है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार न्याय के लिए पुलिस चौकी और आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाकर – लगाकर थक चुकी है। आपको बताते चलें कि पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र इलाके का है जहां रहने वाले तन्मय तिवारी का बीते दिन‌ 22 जनवरी को आवास विकास इलाके में मृत अवस्था में शव बरामद किया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पूरे मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार वालों ने हत्या का मुकदम दर्ज कराया था। तन्मय एक प्राइवेट स्कूल में चौकीदार के पद पर काम कर रहा था। बेटे की हत्या के मामले में परिवार वालों ने जब सीसीटीवी देखा तो दो लोग भी मृतक के पास नजर आए थे जिसके बाद पीड़ित परिवार में पुलिस से अनिता पाण्डेय नाम की महिला और दीपांशु कुशवाहा ,निर्मल यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया मगर पुलिस ने इस मामले में तहरीर लेकर पूछ ताछ कर के सभी को थाने से ही छोड़ दिया तब से लेकर पीड़ित परिवार बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाता हुआ थाने और पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहा है। मृतक तन्मय की मां की मां का तो कहना है कि पुलिस ने घटना के साल भर बीतने के बावजूद भी अभी तक चार्ज सीट दाखिल नहीं की है, और अब उन्हें अपने बेटे को न्याय मिलता हुआ नहीं नजर आ रहा है पीड़िता का कहना है कि वह थाने और पुलिस चौकी के साथ-साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों के भी कार्यालय को चक्कर लगाकर थक चुकी है और उन्हें कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है।*बाइट__मीना तिवारी (मृतक की मां)*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments