सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurसागर हाईवे हमीरपुर रोड में डंपर ने मारी टक्कर युवक की मौत...

सागर हाईवे हमीरपुर रोड में डंपर ने मारी टक्कर युवक की मौत परिजनों ने किया रोड जाम

सागर हाईवे हमीरपुर रोड में डंपर ने मारी टक्कर युवक की मौत परिजनों ने किया रोड जाम

न्यूज़ समय तक सागर शर्मा, निखिल गुप्ता

आपको बता दें कानपुर सागर हाईवे को खूनी सड़क भी कहा जाता है आए दिन नौबस्ता से घाटमपुर तक बेगुनाह लोगों की जान जाती रहती हैं**आखिर क्या कारण है जो भारी वाहनों को इस तरह आवा गमन से रोका नहीं जाता**वही हाईवे सागर हाईवे पर चलने वाले अधिकतर ट्रक ,डंपर के नंबर का कालिख से होते हैं पुते पर इस और ना ही आरटीओ ध्यान देता है और ना ही यातायात पुलिस क्या कारण हैं**जबकि नौबस्ता से घाटमपुर तक हर चौराहे पर लगती है ट्रैफिक पुलिस फिर भी नहीं होती है कोई कार्रवाई आखिर क्यों**क्यों देखकर अनदेखा करती है पुलिस*कानपुर _सागर हाईवे हमीरपुर रोड में डंपर ने मारी टक्कर युवक की मौत परिजनों ने किया रोड जाम आपको बताते चलें सागर हाईवे घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया जिससे युवक की मौत के पर ही मौत हो गई हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने कानपुर सागर हाईवे जमकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटने लगे घटना की जानकारी के अनुसार पतारा कस्बा निवासी 35 वर्षीय पिंटू उर्फ रामशरण मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था बुधवार दोपहर वह घर का सामान लेने पतारा चौराहा गया था सामान लेकर कानपुर सागर हाईवे पर स्थित तिलसडा मोड पर सड़क पार कर रहा था तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज डंपर ने मजदूर को टक्कर मारते हुए कुचलकर भाग निकाला हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत ने आक्रोशित जनता को समझाते हुए डंपर घाटमपुर की ओर भाग निकला था पुलिस ने लगभग 3 किलोमीटर तक पीछा करके डंपर को पकड़ा वहीं हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाईवे जामकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा काटा वही मौके पर पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय और पतारा ग्राम प्रधान रामभजन पाल ,पतारा ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह ने ग्रामीणों और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाईवे से जाम हटवाया इस दौरान लगभग 1 घंटे हाईवे बाधित रहा वही घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi