न्यूज़ समय तक संवाददाता शुभम सिंह चंदेल *सांगा की पहल पर कानपुर मेडिकल कॉलेज एम्स की राह पर आगे बढ़ा* अभिजीत सिंह सांगा ने पूर्व में विधानसभा में कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा देने की मांग की थी जिसके फलस्वरूप आज मान्यता दिए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक 2 जुलाई 2025 को लखनऊ में की गयी है।इसके लिए आज अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया कि इस विषय पर सरकार गंभीर है जल्द ही कानपुर मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा दिया जाएगा l अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि यह न सिर्फ कानपुर, बल्कि पूरे मंडल की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।ये कानपुर की जनता के संकल्प और संघर्ष की जीत है ।