बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरसशक्त भारत"के तहत जिला अस्पताल में उक्त जनप्रतिनिधियों/अधिकारियो की उपस्थिति में...

सशक्त भारत”के तहत जिला अस्पताल में उक्त जनप्रतिनिधियों/अधिकारियो की उपस्थिति में 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी

सशक्त भारत”के तहत जिला अस्पताल में उक्त जनप्रतिनिधियों/अधिकारियो की उपस्थिति में 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी

।श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर फतेहपुर आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में देखा गया। शासन की मंशानुरूप आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा(17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023), आयुष्मान आपके द्वार 3.0(17 सितंबर 2023), आयुष्मान मेला(17 सितंबर 2023), आयुष्मान सभा(02 अक्टूबर 2023), आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड का कार्यक्रम किया जाना है। *सेवा पखवाड़ा* के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर का आयोजन, अंगदान का संकल्प, *आयुष्मान आपके द्वार* के तहत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत बनाए गए लाभर्थियो के आयुष्मान कार्ड का वितरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड से छूटे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, आयुष्मान कार्ड का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जायेगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक शनिवार को मेले का अयोजन किया जायेगा, जिसमे प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, द्वितीय सप्ताह में टीबी, कुष्ठ और अन्य संचारी रोगों, तीसरे सप्ताह में मातृ एवं शिशु पोषण, चतुर्थ सप्ताह में स्थानीय आवश्यकतानुसार जांचे कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराया जाएगा। प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेले का अयोजन कराया जायगा, जिसमे मेडिकल कालेज के विशेषज्ञों को बुलाया जाय और क्षेत्रीय लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सेवाए प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय जिससे कि आम जन मानस में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। विशेषज्ञों द्वारा ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभान्वित हो सके। इस मौके पर उक्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो द्वारा आयुष्मान भारत योजना 3.0 आपके द्वार के तहत 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, 05 अंगदान करने वालो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत मरीजों को अनवरत पोषण सामग्री वितरण व विशेष ध्यान एवं निःक्षय मित्र की सफल भूमिका का निर्वाहन करने वाले रखने जनशक्ति वाहिनी, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डा0 अनुराग श्रीवास्तव, अनामिका नर्सिंग होम, आर0के0 हॉस्पिटल, गेटवेल नर्सिंग होम, नेशनल पैथोलॉजी, चांदनी चाइल्ड केयर एंड मैटर्निटी अस्पताल, डा0 राजीव रतन, शिवा अस्पताल, जनकल्याण महासमिति को सम्मानित किया गया व अन्य 06 अधिकारियो द्वारा गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण किया का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंगदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। अंगदान से किसी को नया जीवन भी मिल सकता है। इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। 6वां राष्ट्रीय पोषण माह(01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023) की मुख्य थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत,सशक्त भारत”के तहत जिला अस्पताल में उक्त जनप्रतिनिधियों/अधिकारियो की उपस्थिति में 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ, सीएमएस पुरुष/महिला, डीपीएम, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य चिकित्साकगण उपस्थित रहे।

IMG 20230913 WA0031
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments