सविता महासभा उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ ,गठन किया गया
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर आज निर्मला सुर्य गेस्ट हाउस जयराम नगर फतेहपुर में सविता महासभा उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ /गठन किया गया जिसमें जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राम शंकर सविता, जिला प्रभारी संतराम फौजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव बृजेश कुमार, कोषाध्यक्ष कपूर कुमार, संप्रेक्षक प्रवेश कुमार, युवा अध्यक्ष संदीप कुमार, संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री विमल कुमार, उपाध्यक्ष कल्लू प्रसाद, उपाध्यक्ष गोविंद सविता, युवा सचिव हिमांशु सविता व महिला अध्यक्ष अनु सविता व संरक्षक कालीचरण सविता, सह संरक्षक श्रवण कुमार सविता, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सविता इन सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन प्राप्त हुए जिसमें चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश जी, बलराम सेन, बलराम सविता तीनों चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारी का प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर उपस्थित विजय कुमार सविता, शैलेंद्र कुमार सविता, चंद सविता, संतोष सविता, राम प्रताप सविता, श्रवण कुमार सविता, कृष्ण कुमार सविता, अनुभव कुमार सविता, राम महेश सविता, साकेत सेन, लल्ला सविता मनोज कुमार, रोहित कुमार सविता, प्रदीप कुमार,जगन्नाथ, पवन कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण रवि शंकर जग मोहन सविता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।