सराहनीय कार्य कमिश्नरेट कानपुर नगर-:घटनास्थल- चम्पतपुर थाना चौबेपुर
न्यूज़ समय तक कानपुर घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 30.12.2024 को समय लगभग-21:13 पीआरवी 4813 पर एक सूचना मिली जिसमें कॉलर रामकिशन ने बताया कि पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम रामलखन पुत्र लक्ष्मी नरायन निवासी चंपत पुर थाना चौबेपुर ने अपनी आत्म हत्या करने के लिये सल्फास खा ली है और गोदरेज डाई पी ली है। राम लखन की हालत बहुत गंभीर है बेहोश पड़ा है। मौके से घायल राम लखन को पीआरवी 4813 से इलाज हेतु CHC हॉस्पिटल चौबेपुर लाकर एडमिट कर दिया गया है और मौके पर कॉलर और परिजन सीएचसी हॉस्पिटल पर आ गए हैं थाना चौबेपुर से जेब्रा मोबाइल सीएचसी हॉस्पिटल पर आ गई है । अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है । *पीआरवी स्टॉफ* कमांडर- आरक्षी 4891 नीरेश कुमार सब कमांडर-आरक्षी 4760 धर्मेंद्र यादव पायलट-Hg अरविन्द कुमार