सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपना देशसराय मुरलीधर में हुई धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या

सराय मुरलीधर में हुई धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या

सराय मुरलीधर में हुई धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या

सिरसागंज। न्यूज समय तक से जे के पत्रकार* थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सराय मुरलीधर में सोमवार दोपहर धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थाना क्षेत्र के गांव सराय मुरलीधर में धारदार हथियार से एक महिला की हत्या कर दी। सराय मुरलीधर निवासी सतीश पुत्र कालीचरन जाटव राज मिस्त्री का कार्य करता है वह अपनी पत्नी कुसुम उम्र 35 वर्ष, बड़ी बेटी विशाखा उर्फ जानू उम्र 15 वर्ष पुत्र शिवा 13 वर्ष व सत्यम 11 वर्ष को घर पर छोड़कर 20 दिन पहले आलू खोदने की मजदूरी करने झींझक गया था। सोमवार सुबह शिवा और सत्यम प्राइमरी पाठशाला सराय मुरलीधर में पढ़ने गये थे बड़ी बेटी विशाखा खेतों पर आलू खोदने गई थी दोपहर 2 बजे जब पुत्र शिव और सत्यम स्कूल से घर पर आए तभी घर में जाकर मम्मी कुसुम को आवाज़ लगाई कोई आवाज ना आने पर बच्चों ने अंदर कमरे में देखा तो मृतका कुसुम खून से लथपथ पड़ी हुई थी। दोनों बच्चे चीखने चिल्लाने लगे तभी ग्रामीण एकत्र हो गए और घटना की सूचना पुलिस व मृतका के पति सतीश को सूचना दे दी थाना प्रभारी वैभव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए घटना की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित एवं फॉरेंसिक टीम ने घटना का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतका कुसुम पत्नी सतीश उम्र 35 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दियावहीं एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने मृतका की पुत्री और पुत्रों से घटना की जानकारी ली और पुलिस घटना की जांच में जुट गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सराय मुरलीधर में एक महिला की हुई मृत्यु की सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण मय थाना प्रभारी व फील्ड़ यूनिट टीम मौके पर पहुँचे तो पाया कि महिला के चेहरे पर गंभीर जख्म है, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के चेहरे पर हत्या करने के उद्देश्य से प्रहार किया गया है । मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने हेतु मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है । प्रकरण में मृतका के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है घटना का जल्दी खुलासा किया जाएगा

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments