न्यूज़ समय तक रिपोर्टर– ज़हीर खान जनपद मैनपुरी दिनांक 7 मार्च सराब और भांग की सरकारी दुकानों का किया गया आवंटन ,आवेदन के बाद ऑनलाइन लॉटरी में चयन होने पर शराब व भांग कारोबारियों के खिले चेहरे,एंकर, आज उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में सरकारी शराब और भांग की दुकानों का आवंटन किया गया आवंटन के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के अलावा आवकारी विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे तो वही भारी संख्या में आवेदकों का भी हुजूम देखने को मिला वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया जनपद में कुल 217 देसी मदिरा व 114 कंपोजिट शॉप और 4 भांग की दुकानो के लिए 1600 आवेदन पत्र हासिल हुए थे आवंटन को लेकर कानपुर और आईआईटी लखनऊ के द्वारा पोर्टल का प्रयोग करते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से और इस प्रक्रिया सबको संतुष्टि से संपन्न कराया है ।वही एक दुकान का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है उस दुकान का निर्णय आने के बाद दुकान आवंटित की जाएगी इस संबंधमें जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने क्या कहावाइट, अंजनी कुमार सिंह जिलाधिकारी मैनपुरी