न्यूज समय तक
संवादाता शिवकरन शर्मा
कानपुर देहात
स्लग-सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का प्रधान व सचिव लगा रहे पलीता पात्र को नहीं मिला आवास
एंकर-जहां एक तरफ केंद्र व प्रदेश की सरकार हर गरीब को आवास देने की बात करती है सरकार की मंशा है कोई गरीब बिना छत के न रहे सबका अपना घर हो इसके लिए करोड़ों रुपए भी खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ गांव के प्रधान व सचिव मिलकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लगा रहे पलीता
V/O-ऐसा ही एक मामला विकासखंड अकबरपुर ग्राम पंचायत तिगाई के मजरा नट पुरवा का है जहां एक गरीब मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालता है रहने के लिए मिट्टी की दीवाल मना कर कच्चे मकान में रहता है बारिश में कब मकान ढह जाए इसका डर हमेशा सताता रहता है कई बार प्रधान से लेकर ब्लॉक व तहसील तक के उच्चाधिकारियों से लगा चुका है गुहार नाम तो आवास पात्रता सूची में आ जाता है लेकिन प्रधान व सचिव के पक्षपात रवैए के चलते इस लाभ से रह जाता है वंचित
अब देखना यह है कि शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर कब जाता है
बाइट-पीड़ित