न्यूज़ समय तक
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सुपर स्टार लीडर अवार्ड से सम्मानित कियापगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन) कानपुर
:एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड से सम्मानित किया।कोविड 19 की दूसरी लहर के सामने अपनी जान की परवाह न करके गरीबो,असहाय व जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराना, फोन के माध्यम से जरूरतमंद को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का कार्य करा कर मानवता की मिसाल कायम किया।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के संरक्षक मनोज सेगर,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सह संगठन मंत्री ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड, पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व युग देहदान संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेगर ने कहा कि समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने से उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।मुख्य अतिथि के रूप मे आये भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर ऐसी संस्था का मनोबल बढ़ाने के लिए मदद करनी चाहिए। राकेश तिवारी के गीत ये मेरा दीवानापन है पर जमकर ताली बजाई गई। समाज सेवी विनय प्रकाश मिश्रा ने देश भक्ति संगीत गुनगुना कर समा बांध दिया। है प्रीति जहा की रीति सदा मैं गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं।वहा पर मनमोहन गीत प्रस्तुत किया।डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिये जिया जाये ,उसका अपना आनंद होता है। हमारे जीवन का उद्देश्य समाज मे गरीबो, असहाय व जरूरतमंद की मदद करना है। हमारे इस कार्य मे परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है।संचालन अर्पित यादव ने किया।कमल सिह यादव ने केक काटकर अवतरण दिवस समारोह मनाया व आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो को घन्यवाद दिया।इस समारोह मे प्रमुख रूप से मनोज सेगर, जग महेंद्र अगवाल, पियूष सिंह, जितेन्द्र वर्मा, श्री ओम द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, मनीष अवस्थी, सनी जायसवाल, अतुल कुमार, मीना सिंह यादव, स्वाती यादव,ममता मिश्रा,आदित्य सिंह यादव ,विनय प्रकाश मिश्रा सचिन शर्मा पत्रकार,आदि लोग मौजूद रहे।