न्यूज समय तक
समर कैंप में जूनियर सिठमरा के बच्चों ने योगा के साथ पुत्तल कला का लिया भरपूर आनन्द।
कानपुर देहात। योग हमारे तन मन को स्वस्थ रखता है जैसे मस्तिष्क के लिए अध्ययन जरूरी है वैसे ही शरीर के लिए योग बहुत आवश्यक है योग का गूढ़ ज्ञान देवाधिदेव महादेव ने कान्ति सरोवर के किनारे सप्त रिषियों को दिया था जिसे सप्त रिषियों ने पूरे विश्व में फैलाया उक्त बात प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा में आयोजित समर कैंप में आए बच्चों को घुटना संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन,अर्ध चक्र आसान, त्रिकोण आसन, नटराजन आसन, पादहस्तासन कर रहे बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय परिहारपुरवा की प्रभारी प्रधानाध्यापक सरला देवी ने कहा कि योग करने से याददाश्त बढ़ती है स्नायु और तंत्रिका तंत्रिका तंत्र मजबूत होता है तथा लाभदायक हार्मोन स्रावित होते हैं कठपुतली कला के मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को दस्ताना पपेट, धागा पपेट, पेपर पपेट, शैडो पपेट,फिंगर पपेट से मनोरंजक ढंग से चलाकर कहानी का रोल प्ले और पढ़ाई करना सिखाया योगाभ्यासी शिक्षकों प्राथमिक विद्यालय महराजपुर के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार शिक्षक मायादेवी गुंजन पांडेय ने योगाभ्यास किया योगाभ्यास के समय अभिमन्यु आदित्य कोमल खुशाली मुस्कान , शिखा,शिवानी आदि उपस्थित थे….