न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात
सफेद दूध के काले कारोबार पर प्रशासन ने की निगाह टेढ़ी हुई छापेमारी
कानपुर देहात लंबे समय से मीडिया की सुर्खियों में छाया पुर गांव के अवैध मिलावटी दूध के काले कारनामे पर अब प्रशासन ने सक्रियता दिखाई लोगों के जीवन से सीधे तौर पर खुलेआम हो रहे खिलवाड़ के प्रकरण को कानपुर नगर से प्रकाशित एक लोकप्रिय हिंदी दैनिक समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता दी गई थी हालांकि मानव जीवन से खिलवाड़ के उपरोक्त काले कारनामे पर कुछ जिम्मेदार पर्दा डालने का काम कर रहे थे। लेकिन मामला दिन पर दिन आगे बढ़ता देख आला अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दलबल के साथ पुर गांव में दो जगह एक साथ छापामारा इस दौरान भारी मात्रा में मिलावटी दूध बरामद कर साक्ष संकलन करते हुए उपरोक्त बरामद दूध को आवश्यक प्रशिक्षण के लिए भिजवाया गया। इधर मौके का फायदा उठाकर श्रीकांत शर्मा बड़ा अवैध दूध का करोबारी बड़ी मात्रा में माल को मौके से हटाने में कामयाब हो गया। अधिकारी जान ले कि शासन व सरकार मानव जीवन से खुलेआम खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध भले ही कितने अभियान क्यों ना चला रहा हो लेकिन निचले स्तर पर मजबूत कार्रवाई न होने के चलते खाद्य पदार्थों में मिलावट का काला कारोबार पूरी सक्रियता के साथ दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। हस्यास्पद स्थिति तब आती है।जब शिकायत करने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार उपरोक्त काले कारोबार पर नकेल कसना तो दूर कभी हकीकत से रूबरू होने की जहमत तक उठाने को तैयार नहीं होते हैं। पिछले दिनों लोकप्रिय हिंदी दैनिक लोकजन संदेश दैनिक समाचार पत्र द्वारा उपरोक्त मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे मैं दल बल के साथ पुर गांव पहुंचे और सर्वप्रथम सुशील कुमार यादव के घर पहुंचे जहां पूरी सक्रियता से कारोबार चल रहा था। सूत्रों की मांने तो यहां टीम को सेकडो़ लीटर दूध का भंडार प्राप्त हुआ।इसके बाद टीम श्रीकांत शर्मा के यहां पहुंची जहां छानबीन करने के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यहां भी बड़े पैमाने पर अवैध दूध का कारोबार संचालित होता है। टीम ने आवश्यक साक्ष्य संकलित करते हुए बरामद दूध को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला को भिजवाया है छापेमारी की कार्रवाई से पूरे गांव में हड़बड़ी का माहौल व्याप्त है।
![](https://newssamaytak.com/wp-content/uploads/2024/12/1002768889-768x1024.jpg)
![](https://newssamaytak.com/wp-content/uploads/2024/12/1002768889-768x1024.jpg)
![](https://newssamaytak.com/wp-content/uploads/2024/12/1002768889-768x1024.jpg)