कानपुर
किदवई नगर चौराहे से निकाली गई साइकिल यात्रा आज किदवई नगर चौराहे से समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा निकाली गई पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा जी के नेतृत्व में सपाई भाजपा सरकार को उखाड़ देने का संकल्प लेकर बारहदेवी ,गोविंद नगर व बर्रा बाईपास तक साइकिल यात्रा निकाली सपाइयों ने कहा कि कानून व्यवस्था लचर है युवा बेरोजगार है। रोजी रोटी दे ना सके वह सरकार निकम्मी है आदि नारों के साथ साइकिल यात्रा निकाली।