न्यूज समय तक
सदर विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर शहर के भिठौरा विकासखंड के ग्राम दलीपुर में मेन रोड से राजेंद्र सिंह लोधी के घर तक सीसी रोड व नाली का निर्माण का लोकार्पण सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी एडवोकेट ने हवन पूजन कर किया जिसमें कारदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा रोड का निर्माण कराया गया इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह लोधी देवेंद्र लोधी पूर्व सभासद सुमित श्याम दिनेश सहदेव चंद्र किशोर सत्रुघन चीता पप्पू नरपत सनी लोधी आशीष सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।