न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
न्यूज़ समय तक लखनऊ: 10 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्हांेने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दीपावली का यह पावन पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का संदेश देता है। रौशनी के इस पर्व पर हम सबको भी अपने जीवन में बुराई रूपी अंधकार को नष्ट करके आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द की भावना को विकसित करके देश की एकता, अखण्डता और सहिष्णुता को बनाये रखना चाहिए।
श्री शर्मा ने कहा कि यह पर्व हम सबके लिए मंगलकारी सिद्ध हो और सबके जीवन में सुख, शान्ति और समृद्धि बनी रहे।