न्यूज़ समय तक स्लग – सड़क हादसे में तेंदुए की मौत, वन बिभाग मौके पर /रिपोर्ट -ज़हीर खानजिला – मैनपुरी/मो.8430570571/दि. 25/10/2025एंकर – जनपद मैनपुरी के थाना बेबर क्षेत्र में NH 34 हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई है, तेंदुए के मरने की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया, आनन फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृत तेंदुए के शव को कब्जे में लिया। ग्रेड 1 का पशु होने के चलते शाशन को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पैनल से तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया और पशु चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया है। वन विभाग के अधिकारी मामले की गहनता से जाँच कर रहे हैं वही अधिकारी तेंदुए को टक्कर मारकर फरार हुए वाहन चालक की तलाश कर रहे है।बाईट – विपिन मिश्रा, क्षेत्राधिकारी वन विभाग मैनपुरी



