न्यूज़ समय तक कानपुर सड़क पर दौड़ती हुई बाइक बनी अचानक आग का गोला।सनिगवां निवासी उत्कर्ष गौतम अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था।**एचएएल सब्ज़ी मंडी के पास फ्लाई ओवर पर चढ़ते ही शॉर्ट सर्किट से बाइक धधक के जल उठी।**मामला रामादेवी – नौबस्ता फ्लाइओवर का**बाइक सवार पिता और पुत्र ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।**बाइक बीच सड़क पर जलती रही।**सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर जाजमऊ फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी।**कड़ी मेहनत और सूझ बूझ से फायर कर्मियों ने आग पूरी तरह बुझा दी।**पल्सर 200सीसी बाइक नंबर यूपी 78 E Y 7437 लोहे का ढांचा बन कर रह गई।**कोई भी जनहानि की सूचना नही है।*