बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरसड़क पर दौड़ती हुई बाइक बनी अचानक आग का गोला

सड़क पर दौड़ती हुई बाइक बनी अचानक आग का गोला

न्यूज़ समय तक कानपुर सड़क पर दौड़ती हुई बाइक बनी अचानक आग का गोला।सनिगवां निवासी उत्कर्ष गौतम अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था।**एचएएल सब्ज़ी मंडी के पास फ्लाई ओवर पर चढ़ते ही शॉर्ट सर्किट से बाइक धधक के जल उठी।**मामला रामादेवी – नौबस्ता फ्लाइओवर का**बाइक सवार पिता और पुत्र ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।**बाइक बीच सड़क पर जलती रही।**सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर जाजमऊ फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी।**कड़ी मेहनत और सूझ बूझ से फायर कर्मियों ने आग पूरी तरह बुझा दी।**पल्सर 200सीसी बाइक नंबर यूपी 78 E Y 7437 लोहे का ढांचा बन कर रह गई।**कोई भी जनहानि की सूचना नही है।*

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi