👉 संबंधित थाने पर कोई सुनवाई न होने पर पीड़िता आज पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
📌 श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
✍️ फतेहपुर यूपी के सीएम नारी सुरक्षा को लेकर काफी बातचीत करते हैं और कई बार निर्देश भी दिया कि महिलाओं की सुरक्षा में कोई कसर नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा और महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह के कानून भी बनाया गया लेकिन उनके निर्देशों को उच्च अधिकारी ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आपको बताते चलें कि जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के मलांव गांव की रहने वाली पीड़िता सत्यरानी देवी पत्नी रामसागर लोधी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पिछली कुछ कहासुनी को लेकर दिनांक 13/10/2022 को समय करीब 07:30 बजे पीड़िता अपने घर पर अकेली थी और खाना बना रही थी जहां पीड़िता के बगल व गांव के रहने वाले फूलसिंह पुत्र बैजनाथ,विजय पुत्र रामधनी व रामचंद्र पुत्र इंद्र पाल लोधी आदि लोग एक साथ पीड़िता के घर गए जहां पीड़िता ने बताया कि उपरोक्त लोगों ने पीड़िता को साथ गंदी गंदी गालियां दी तथा उसके साथ जबरदस्ती करने लगे तथा मार पीट करने जहां पीड़िता को अंदरूनी चोटें आई जहां संबंधित थाने पर कोई सुनवाई न होने पर न्याय की उम्मीद लेकर आज पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।।