- कानपुर ब्रेकिंग संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला पांडु नदी के पास झाड़ियों में मिला शव ग्रामीणों ने शव देखकर सचेंडी पुलिस को दी सूचना मौके पर सचेंडी पुलिस निवारी ग्राम प्रधान बबलू यादव व ग्रामीण मौजूद प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने रिश्तेदारी में निवारी गांव थाना सचेंडी में रह रहा था मृतक रामू कश्यप उम्र 40 वर्ष नाव पांडु नदी में डालकर मछली पकड़ने का काम करता था घटनास्थल पर पुलिस को नाव में में रखा सामान सिलेंडर जाल आदि जला मिला बॉडी में पैर जलने के निशान है नाव पांडु नदी में जली हुई तैरती अवस्था में दिखी तथा मृतक रामू कश्यप का शव 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला मामले में थाना सचेंडी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है