न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग संदिग्ध परिस्थितियों में विकलांग युवक का बागीचे में मिला शव विकलांग युवक के ही वैशाखी से सिर कुचल युवक की हत्या की आशंका सुबह खेत पर जा रहें ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को दी सूचना सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस सहीत फारेसिंटिक टीम मौजूद एडीसीपी वेस्ट एसीपी कल्याणपुर डॉग स्क्वायड भी मौके पर मौजूद मृतक विकलांग युवक की पहचान राजेश कश्यप के रूप में हुई मामला बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकरा देव गांव के निकट बगीचे का है
