सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरसंदिग्ध उर्वरक मिलने पर लोडर को सीज कर कराई गयी एफआईआर

संदिग्ध उर्वरक मिलने पर लोडर को सीज कर कराई गयी एफआईआर

उन्नाव संदिग्ध उर्वरक मिलने पर लोडर को सीज कर कराई गयी एफआईआर

न्यूज़ समय तक विशेष सूत्रो द्वारा बन्थर के मजरा उमेदखेड़ा में नकली डी0ए0पी बेचे जाने के सम्बन्ध में मिली थी सूचना।जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर किया गया स्थलीय निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान मौके पर कृषक के घर से 25 बैग डी0ए0पी0 (इफको) मिली।पूछे जाने पर कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि श्री राहुल राजपूत पुत्र बिलाक ग्राम-नवाबगंज द्वारा आपूर्ति की गयी है। मौके पर उपस्थित श्री राहुल राजपूत के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त डी0ए0पी0 श्री दिलीप साहू के द्वारा मुझे दी गयी है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा मांगे जाने पर कोई भी अभिलेखीय साक्ष्य नहीं दिखा पायेे। मौके पर पायी गयी 25 बैग (इफको) डी0ए0पी0 संदिग्ध प्रतीत होने पर नियमानुसार एक नमूना लिया गया, जिसे विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला भेजा जायेगा। साथ ही उक्त संदिग्ध 25 बैग डी0ए0पी0 को कमरे में सील कर दिया गया। साथ ही वाहन चालक श्री सुमित पुत्र रामेश्वर ग्राम-चाँदपुर बिछिया द्वारा कोई भी उक्त डी0ए0पी0 सम्बन्धी अभिलेख/चालान प्रस्तुत न किये जाने के कारण लोडर को भी सीज करने हेतु चौकी बदरका थाना अचलगंज को सुर्पुद किया गया। जिलाधिकारी उन्नाव महोदय के अनुमति के उपरान्त उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की सुसंगत धारा 3/7 (ई0सी0 एक्ट) एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से उर्वरकों की कालाबाजारी करने वाले बिक्रेताओं के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। वर्तमान समय में जनपद में समस्त उर्वरक उपलब्ध है। जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में उर्वरक की कोई कमी नही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi