न्यूज़ समय तक
हत्या या आत्महत्या? संदिग्ध अवस्था मे गोली लगने से युवक की मौत, मौके से लाइसेंसी बंदूक बरामद रिपोर्टिंग सर्वेश पाठक कानपुर आउटर उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर के विधनू थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक युवक की मौत गोली लगने से हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया | घटना बुधवार की देर रात को गांव के ही एक व्यापारी के घर में घटी। मृतक की पहचान सेन चौकी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी कमल द्विवेदी (29 वर्ष) पिता बबलू द्विवेदी के रूप में की गई। हालांकि, युवक ने खुद को गोली मारी है या किसी ने उसकी हत्या की, इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की। लेकिन गांव में घटना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कमल द्विवेदी पहाड़पुर गांव का निवासी था। मृतक की अभी दो साल पहले प्रीती से शादी हुई थी | मृतक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखता है लेकिन, उस दिन व उस परिवार के बीच क्या हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया। बुधवार को देर रात क्षेत्रीय लोगों को युवक के गोली चलने की आवाज सुनाई दी | जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी । कुछ ही घंटो में ही उनके घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच सूचना मिलने के बाद फौरन घटना स्थल पहुंची विधनू थाने की फोर्स ने ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जानकारी हासिल की। युवक को शरीर के किस हिस्से मे गोली लगी है इसकी अभी तक कोई जानकारी मीडिया को नहीं हुई है लेकिन गोली लगने से युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। पुलिस ने मृतक के घर से एक बंदूक और राइफल बरामद की है । हालांकि, युवक ने खुद गोली मारी या किसी अन्य ने गोली मारकर उसकी हत्या की, इसका खुलासा नहीं हो पाया। मृतक की पत्नी ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत घटना से रहस्य का पर्दा उठ जाएगा। गोली लगने से कमल की हुई मौत के बाद गांव में कई तरह की बातें हवा में तैर रही है। हालांकि, कोई भी सीधे तौर पर कुछ बोलने को तैयार नहीं था। वही स्थानीय लोगों के अनुसार आत्महत्या का कारण देर रात पिता से हुआ विवाद बताया जा रहा है | पिता बबलू को सदमा सा लग गया है। उनके मुंह से शब्द नही निकल पा रहे थे। जवान बेटे के शव को देख बिलख रहे थे। बाद में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।