संतकबीरनगर में अग्रहरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगन्ध अग्रहरी का हुआ जोरदार स्वागत, प्रदेश संरक्षक बनर्जी लाल अग्रहरि से लिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक बनर्जी लाल अग्रहरी के प्रतिष्ठान पर अग्रहरी समाज के युवा जिलाध्यक्ष कपिस अग्रहरि के नेतृत्व में फूल मालाओं के साथ युवा अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ हुआ जोरदार स्वागत
संगठन के किसी सदस्य के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा: अग्रहरि समाज के प्रदेश संरक्षक बनर्जी लाल अग्रहरि
– हमारे संगठन के हित में योगी सरकार का महत्वपूर्ण योगदान, जिनके हम साथ है: युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगन्ध अग्रहरी
संतकबीरनगर:- बृहस्पतिवार को जनपद में प्रथम आगमन पर अग्रहरी समाज के युवा प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुगन्ध अग्रहरी का जिलाध्यक्ष कपिस अग्रहरी के नेतृत्व में प्रदेश संरक्षक बनर्जी लाल अग्रहरी के गोला बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर अग्रहरी समाज के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान अग्रहरी समाज के उत्तरप्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुगन्ध अग्रहरी ने कहा कि अग्रहरी समाज के लोगो की असली हितैषी सिर्फ प्रदेश के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ हैं जिन्होंने से समाज के उद्धार के लिए काम किया हैं। अग्रहरी समाज युवा जिलाध्यक्ष कपिस अग्रहरी ने कहा कि अग्रहरी समाज के लिए अगर किसी राजनीतिक पार्टी ने सोचा है तो वह बीजेपी ही हैं इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि आने वाले आगामी चुनाव में हम माननीय योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनाये। इस दौरान जिला महामंत्री श्रीधर अग्रहरि ने कहा कि अग्रहरि समाज में आरक्षण का लाभ माननीय योगी आदित्यनाथ और मोदी जी की सरकार में हम अग्रहरी समाज के लोगों को ओबीसी में शामिल करने के लिए जो पहल हुई है उसके लिए पूरा समाज सदैव ऋणी रहेगा। इस दौरान अग्रहरी समाज के डुमरियागंज युवा कोषाध्यक्ष अनु अग्रहरी का जनपद के अग्रहरी समाज ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अग्रहरी समाज के श्रीधर अग्रहरी, मनु अग्रहरी, सुनील अग्रहरी विभिन्न लोग मौजूद रहे।