संतकबीरनगर जिले में जिला कारागार का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का सदर विधायक ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद…….
सीएम योगी के हेलीपैड पर पहुंचे सदर विधायक जय चौबे और
जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने लिया उनका आशीर्वाद……..
हेलीपैड से मंच तक सीएम योगी के सबसे करीबियों में शुमार रहे सदर विधायक जय चौबे…….
सीएम योगी ने जाते-जाते सदर विधायक की पीठ थपथपा कर जिले का सर्वांगीण विकास का करने का सौंपा जिम्मा……
संतकबीरनगर:-रविवार को संतकबीरनगर जिले में जिला कारागार का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को जिले को 245 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात भी दी जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में पहुंचने पर कार्यकर्तोओं में जोश दिखा तो वहीं सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सीएम के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के बाद हैलीपेड के पास पहुंचे और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। तो वही हेलीपैड से लेकर मंच तक सदर विधायक जय चौबे सीएम योगी के करीबियों में शुमार होकर सीएम से जिले के विकास के मुद्दों गुफ्तगू करने में नजर आए।आपको बता दे कि संतकबीरनगर जिले में जिला कारागार का लोकार्पण कर सीएम योगी ने जिले के विकास के लिए 245 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात भी दी। जहाँ सीएम योगी के जिले में स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्तोओं में उत्साह दिखा तो वहीं सीएम योगी के हेलीपैड पर जिले में उनका स्वागत एवं अभिनंदन करने पहुंचे सदर विधायक जय चौबे और जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान हेलीपैड से लेकर मंच तक सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे सीएम योगी के काफी करीब रहे जहाँ निरंतर सीएम योगी और सदर विधायक जिले के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते नजर आये। तो वहीं मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे की सराहना भी की।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश लगातार बीजेपी सरकार में विकास उच्च शिखर पर अग्रसर हैं
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर भी तंज कसते हुए कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ जनता से गुमराह करके उनके मतो का इस्तेमाल किया था।इस दौरान उन्होंने विभिन्न बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया। तो वहीं सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ चौबे ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ द्वारा निरंतर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करके जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा हैं। तो वहीं मंच से जाते-जाते सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदर विधायक दिग्विजय नारायण और विजय चौबे की पीठ थपथपा कर संतकबीरनगर जिले का सर्वागीण विकास करने का जिम्मा सौप गये। इस दौरान अवधेश सिंह, मयाराम पाठक, राजीव कुमार गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।