न्यूज समय तक
जनपद औरैया के दरवटपुर में जन्मे जाने-माने विद्वान रहे श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी के नाम से जाने वाले महा विद्वान तथा उनके जेष्ठ भ्राता डॉक्टर नर्मदा प्रसाद उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि कई प्रदेशों में अपनी ख्याति बनाई तथा श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी औरैया के कुठोंद भोजापुर गौशाला में कई वर्षों से गौ सेवा की आज दंडी स्वामी अच्युतानंद के नाम से जोकि ज्योतिर मठ हिमालय से दंड धारण करके अपने पैतृक निवास में श्री सीताराम महायज्ञ एवं सनातन धर्म महा समागम सभी भक्तों एवं ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है
