न्यूज़ समय तक
श्री राम एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में कानपुर सहोदया स्कूल के तत्वाधान में आयोजित योगासन खेल प्रतियोगिता ( बालक वर्ग)।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। आज दिनांक 29 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी के प्रांगण में कानपुर सहोदया स्कूल के तत्वाधान में आयोजित के० एस०एस० योगासन खेल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर नगर के जोन बी के 15 सीबीएसई स्कूलों के बालकों ने प्रतिभा किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ के० एस० एस० द्वारा नियुक्त निरीक्षिका ( ऑब्जर्वर ) डॉ हरप्रीत कौर प्रधानाचार्य एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, पनकी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल (बर्रा) द्वितीय स्थान जे० डी० एजुकेशन सेंटर एवं तृतीय स्थान ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल ने प्राप्त किया।
विजय प्रतिभागियों को निरीक्षिका ( ऑब्जर्वर ) डॉ हरप्रीत कौर प्रधानाचार्य एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी एवं प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों, उपस्थित निर्णायक मंडल एवं सभी शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।