श्री नागरिक रामलीला कमेटी की रामलीला का हुआ शुभारंभ
गणेश पूजन व नारद मोह के साथ किदवई नगर में रामलीला का मंचन कर शुभारंभ किया
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।**कानपुर।* श्री नागरिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे आज किदवई नगर में रामलीला का हुआ शुभारंभ, सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महराज ने पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नवयुवक रामलीला की उपयोगिता को भूलता जा रहा है, भारतीय संस्कार मिलता है ,हम सभी को राम के कदम पर चलना चाहिए, 50 वर्ष से रामलीला होना एक सौभाग्य की बात है । 50, साल पहले जो हमारे पूर्वजों ने इस रामलीला का शुभारंभ किया था,आज भी हम भारतीय संस्कृति को जीवित रखे हुए है, भगवान राम हमारी धरोहर है, नवयुवको को आगे आकर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।आज गणेश पूजन,नारद मोह, रावण दिग्विजय व श्री राम जन्म लीला का मंचन किया गया। रामलीला कमेटी की तरफ से सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी अरुण चैतन्य पुरी महराज व 33 वर्ष से शिक्षा जगत व पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बना चुके दिलीप कुमार मिश्रा को शाल, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसमें प्रमुख रूप से डा राजीव मिश्रा, कष्णा गोपाल तिवारी, अनुराग शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे। हजारों लोगों ने रामलीला का आनन्द लिया।