शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurश्री कामतानाथ विप्र संगठन की 75 वीं साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न।

श्री कामतानाथ विप्र संगठन की 75 वीं साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न।

न्यूज समय तक

श्री कामतानाथ विप्र संगठन की 75 वी साप्ताहिक बैठक हुई संपन्न।

भोगनीपुर क्षेत्र के पिलखानी रनिया गांव में रविवार को सियाराम शुक्ला के आवास पर संपन्न हुई संगठन की बैठक के आयोजकों ने संगठन के मुख्य संस्थापक का गगनभेदी नारों के साथ किया जोरदार स्वागत।

कानपुर देहात….. रविवार को श्री कामतानाथ विप्र संगठन की 75 भी सप्ताहिक बैठक भोगनीपुर क्षेत्र के पिलखनी रनिया गांव में सियाराम शुक्ला के आवास पर भगवान श्री कामतानाथ जी की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई… उपरोक्त बैठक के आयोजकों ने भगवान श्री कामता नाथ जी की जय, “ब्राह्मण एकता जिंदाबाद, उमेश त्रिवेदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं” आदि जैसे गगनभेदी नारों के साथ संगठन के मुख्य संस्थापक पंडित उमेश त्रिवेदी का जोरदार स्वागत किया.. उपरोक्त बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के सदस्य पूर्व प्रधान पचलख पंडित जगदीश तिवारी ने बैठक में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों का ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग को संस्कारित बनाने का जहां आवाहन किया वही श्री तिवारी ने अपने संबोधन में ब्राह्मण समाज के हर व्यक्ति को शिखा बंधन करके मस्तक पर तिलक तथा कंधे पर यज्ञोपवीत धारण करके नियमित रूप से श्री सुंदरकांड का स्वाध्याय करने के लिए प्रेरित किया….. उक्त बैठक को संबोधित करते हुए श्री कामतानाथ विप्र संगठन के मुख्य संस्थापक पंडित उमेश त्रिवेदी ने बैठक में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को अपने संस्कारों का पूरी पवित्रता के साथ अनुसरण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जब तक ब्राह्मण समाज आपसी मतभेदों को भुलाकर पूरी ताकत के साथ एकजुट नहीं होगा तब तक ब्राह्मण समाज का सामाजिक अस्तित्व मजबूत नहीं हो सकता श्री त्रिवेदी ने आगे कहा कि 15 अगस्त 2021 को जनपद कानपुर देहात ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के ब्राह्मणों के आन, बान ,शान तथा स्वाभिमान की सुरक्षा का ही संकल्प लेकर उन्होंने श्री कामतानाथ विप्र संगठन की स्थापना की थी संगठन की स्थापना के बाद से जनपद कानपुर देहात के ब्राह्मणों को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उपरोक्त संगठन के द्वारा निरंतर साप्ताहिक बैठके आहूत करके ब्राह्मण समाज के लोगों से अपनी समाज के युवा वर्ग को संस्कारित बनाने तथा आपसी मतभेदों को भुलाकर ब्राह्मण समाज के मान सम्मान तथा स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए एकजुट होने अपील करने की जा रही है… श्री त्रिवेदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि श्री कामतानाथ विप्र संगठन कानपुर देहात ब्राह्मण समाज के लोगों के मान, सम्मान, तथा स्वाभिमान की सुरक्षा करने के लिए सक्षम है संगठन के मुख्य संस्थापक में उपरोक्त बैठक में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग को संस्कारित बनाने तथा आपसी मतभेदों को भुलाकर एक जुट होने की शपथ भी दिलाई… बैठक में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों ने संगठन के मुख्य संस्थापक को संगठन के संकल्पों के मुताबिक संगठन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया… उपरोक्त बैठक को संबोधित करते हुए जनपद कानपुर देहात के पत्रकार ओमजी पाठक ने भी ब्राह्मण समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जब तक हमारा समाज एकजुट नहीं होगा तब तक ब्राह्मण समाज मजबूत नहीं हो सकता क्योंकि इतिहास गवाह है कि “संघे शक्ति कलियुगे” उपरोक्त सूत्र को आत्मसात करके हम सब को एकता के सूत्र में बंधने का पूरी पवित्रता के साथ संकल्प लेने जरूरत है श्री पाठक की अपील का बैठक में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन किया… उक्त बैठक में प्रमुख रूप से गोविंद त्रिवेदी, योगेंद्र शर्मा, श्याम बाबा द्विवेदी, राज किशोर त्रिवेदी, राहुल शुक्ला, सियाराम शुक्ला, सुमित अवस्थी ,मनन दुबे, पंडित रामभरोसे शास्त्री, विनोद तिवारी, राकेश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्रा, अशोक कुमार द्विवेदी, चंद्रमोहन द्विवेदी राजेश अवस्थी पवन शुक्ला ,रजनीश अग्निहोत्री, धीरम उपाध्याय, शैलेंद्र अवस्थी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए वही उपरोक्त बैठक में एक सैकड़ा के ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बैठक का संचालन राजेश पांडे ने किया…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप