श्रीराम राज्याभिषेक राजगद्दी मे सम्मानित होंगे अधिकारी व कर्मचारी
बैठक में लिया गया निर्णय, बनी रणनीति
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर l सामाजिक समरसता का प्रतीक श्रीराम राज्याभिषेक राजगद्दी का पीलू चले चौराहे पर होगा आयोजन l जिसमें सम्मानित होंगे ईद बकरीद नवरात्र दशहरा आदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने वाले अधिकारी व कर्मचारी l उक्त निर्णय श्रीराम राज्याभिषेक मंडल की पीलू प्ले चौराहा में आयोजित बैठक में लिया गया l मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने कहा कि परंपरागत मनाए जाने वाले सामाजिक समरसता का प्रतीक श्रीराम राज्याभिषेक राजगद्दी इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ 20 अक्टूबर को पीलू चले चौराहे पर मनाया जाएगा जिसमें सभी धर्मों को लोगों की सहभागिता होगी l कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार गुप्त ने बताया कि विगत में ईद बकरीद नवरात्र दशहरा जैसे पवित्र पर्व को सकुशल संपन्न कराने वाले अधिकारी व कर्मचारी को भी मंडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा l उक्त अधिकारी व कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर विभिन्न धार्मिक आयोजनों को बड़ी ही निष्ठा पूर्वक व कुशलता से संपन्न कराने में अपना योगदान दिया ऐसे प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी सभी का मंडल द्वारा अभिनंदन किया जाएगा l वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में सभी धर्म गुरुओं का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा l जिसके माध्यम से समाज को एक दिशा प्राप्त होगी l स्वागत अध्यक्ष अमित त्रिवेदी ने कहा कि आगंतुकों का अतिथियों के स्वागत व स्वस्थ मनोरंजन हेतु वृंदावन के कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति की जाएगी l जिसमें प्रमुख रुप से वृंदावन की होली श्री कृष्ण जी के विभिन्न स्वरूप सुदामा चरित्र तथा भगवान शंकर की भव्य भस्म आरती द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे l संचालन करते हुए मंडल के महामंत्री दिलीप मोदनवाल ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है इस बार का स्टेज कुछ विशेष रूप से तैयार कराया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा l बैठक में प्रमुख रूप से चौधरी गुड्डू राईन, राकेश, विनय मोदनवाल , मनोज सोनी , राज गुप्ता , आकाश मोदनवाल , दीपक साहू,आशीष अग्रहरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहेl
