न्यूज़ समय तक
फतेहपुर के चलचित्र नगर आबू नगर क्षेत्र में सभी भक्तों द्वारा सात दिवसीय आयोजित श्रीमद् भागवत की कथा आज कई झांकियों सहित समाप्त हुई बताते चलें वृंदावन से पधारे हुए कथा वाचक श्री ब्रज लाहिरी जी महाराज रुक्मणी विवाह वाह कंस वध सुदामा चरित्र को सुनाते हुए आज कथा का विराम किया गया और विराम होने के बाद में ग्राहक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया प्रमुख रूप से क्षेत्र के लोग कथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
