न्यूज़ समय तक
नागेंद्र पांडे ब्यूरो चीफ
फतेहपुर
जिले की पहली सहायक निदेशक रेशम अधिकारी बनी कल्पना गुप्ता जनपद फतेहपुर में जिले की प्रथम सहायक निदेशक रेशम अधिकारी की नियुक्ति की गई है श्रीमती कल्पना गुप्ता प्रदेश एवं जिले की प्रथम महिला अधिकारी बन गई हैं इससे पूर्व श्रीमती कल्पना गुप्ता 3 वर्ष तक जनपद फतेहपुर में अपनी सेवाएं विभाग को दे चुकी हैं श्रीमती कल्पना गुप्ता के नियुक्ति से रेशम विभाग फतेहपुर में खुशी का माहौल रहा अलीपुर कीट पालन फार्म से संबंधित महिलाओं ने बताया कि मैडम का स्वभाव बहुत ही अच्छा रहा है पूर्व के अनुभव हमें बताते हैं कि वह बहुत ही लगन शील एवं कर्मठ अधिकारी हैं अपने स्वागत समारोह में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रेशम विकास विभाग में संचालित जनहित कल्याणकारी योजनाओं को कीट पालको तक जरूर पहुंचाएंगी संबोधन के अंत में एसपी निगम सहायक रेशम विकास अधिकारी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया