न्यूज समय तक कानपुर देहात ब्यूरो शिवकरन शर्मा *श्रीमती अनीता गुप्ता, मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग ने कानपुर देहात के सर्किट हाउस में की महिला जनसुनवाई**जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को किया निर्देशित**मा0 सदस्य महोदया द्वारा जिला कारागार, महिला बंदी गृह, जिला महिला चिकित्सालय तथा वन स्टाप सेंटर का किया गया निरीक्षण**महिला बन्दियों व उनके बच्चों को वितरित की फल ,उपहार।*कानपुर देहात पीड़ित महिलाओं के प्रति दिखाए संजीदगी यह बात आज उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य श्रीमती अनीता गुप्ता द्वारा सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों से कही गयी। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराध पर अपराधियो पर सख्त कार्यवाही की जाए । जन सुनवाई के दौरान महिला जनसुनवाई में 09 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 01 शिकायत सदस्या महोदया द्वारा काउंसिलिंग कर तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने राज्य महिला आयोग द्वारा भेजे गए पत्रो का समय सीमा में निस्तारण करने का निर्देश दिया साथ ही महिला संबंधी अपराध, दहेज हत्या , बलात्कार , छेड़खानी , हत्या , दहेज उत्पीड़न आदि की समीक्षा कर जल्द आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात् मा० सदस्य महोदया द्वारा जिला कारागार/महिला बन्दी गृह, का निरीक्षण किया जहाँ महिला बंदियों द्वारा बनाये गए उत्पादों को देख उनकी सराहना की साथ ही महिला बन्दी गृह में निरीक्षण दौरान महिला बन्दियों को फल तथा महिला बन्दियों के बच्चों को उपहार वितरित किये साथ ही महिला बन्दी गृह में रसोई घर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान रसोई घर की साफ-सफाई ठीक पायी गयी।जिला महिला चिकित्सालय व वन स्टाप सेंटर कानपुर देहात का भी निरीक्षण किया गया उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम मे तनु उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी (अकबरपुर), रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, सूचना अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष तथा निधि सचान, सेंटर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर, संरक्षण अधिकारी व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।