श्रीबालाजी सरकार का सवामनी हवनोत्सव पूरी भव्यता से संपन्न
कानपुर 15 नवंबर 2024, सलेमपुर रूमा स्थित श्री बालाजी सरकार मंदिर में आज 33वा वार्षिक सवामनी हवनोत्सव पूरी दिव्यता के साथ संपन्न हुआ, प्रातःकाल भजन कीर्तन के साथ विराट यज्ञशाला में विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में सवा मन हवन सामग्री की आहुतियां प्रदान की गईं, दोपहर में छप्पन भोग अर्पित करते हुए मंगल गीतों के साथ विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, सायं काल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष सम्पन्न किए जाने वाले इस आयोजन का यह 33वा वर्ष था, ब्रह्मलीन पूज्य उमाशंकर जी शर्मा छोटे महाराज जी की प्रेरणा से इस उत्सव का प्रारंभ हुआ, स्मृति शेष श्री संतोष कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने आयोजन को इस विराट स्तर तक पहुंचाया कि आस पास के क्षेत्रीय नागरिक ही नहीं वरन निकटवर्ती जिलों तक से लोग यहां आयोजन में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करने को अपना सौभाग्य मानते हैं।कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश मखीजा, महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता गोल्डी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, प्रहलाद दास गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज सेंगर , मंत्री अनूप शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अशोक त्रिपाठी, अरविंद मित्तल,गोविंद अग्रवाल, जग महेंद्र अग्रवाल , अरुण अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, हरिकिशन चोखानी, राजकुमार नेवटिया, साजन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।