न्यूज़ समय तक श्रावस्ती
श्रावस्ती:–कोतवाली भिनगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट*पुलिस ने 10 अवैध सोने की ईट को किया बरामद।मुखबिर की सूचना पर कोतवाल भिनगा निर्भय नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ अवैध सोने की ईट को किया बरामद।मौके से 02 लोगों को किया गया गिरफ्तारगिरफ्तार लोगों ने 11 सोने की ईट का किया कबूलनामा10 ईट बरामद, 01 ईट को लोगों ने सोनार को बेचाबरामद सोने के ईट का माल मुकदमादी किया गया दर्जकस्टम और आईटी सेल को दी गई सूचना।सोनार को बेचे गए ईट की तलाश जारी।कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम भावलपुर के पास से हुई गिरफ्तारी।