*फतेहपुर में यमराज ने डाला डेरा..जनपद की खुशियों को लगी किसी की बुरी नजर…श्रद्धालुओं से भरी दो कारे आपस में टकराई, दो की मौत नव घायल*_*#उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में* थरियाव थाना क्षेत्र के एनएस2 हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नव लोग घायल हुए है ।__*फतेहपुर जनपद के थाना थरियांव क्षेत्र के NH 2 हाईवे के बहीलापुर मोड के पास,* भीषण सड़क हादसा राजस्थान से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की रोड के किनारे खड़ी फोर व्हीलर में पीछे से फोर व्हीलर ने मारी टक्कर दो की मौत नव जख्मी मौके पर भारी पुलिस मौजूद_*#घटना का विवरण👇**#स्थान: थरियाव थाना क्षेत्र, एनएस2 हाईवे, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश।**#समय: 16 फ़रवरी 2025 की भोर पहर ।**#कारण:एक कार रोड के किनारे खड़ी थी दो दूसरी अनियंत्रित होकर टकराई ।**#मृतक: 2 (एक महिला और एक पुरुष)।**#घायल: 9*_*#अन्य विवरण:-* दोनों कार सवार राजस्थान के रहने वाले थे। कार सवार माघ मेले में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। एक कार सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी दूसरी कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एनएस2 हाईवे पर यातायात की खतरनाक स्थिति को दर्शाती है। इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।_