मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurश्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से में करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं की...

श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से में करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं की मौत 20 से ज्यादा घायल

कानपुर । जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में पलट गई. हादसे में करीब दो दर्जन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए. पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को तालाब से निकाल कर पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है । बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे. वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गंभीरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए । जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव के रहने वाले माता-पिता अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों संग चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. बच्चे का पिता ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय तीन चार जो लोग कूद गए, वो ही बचे हैं. बाकी लोग दबे हुए हैं. हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था, उसकी भी मौत हो गई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर एसओ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को कानपुर के हैलट अस्तपाल रेफर किया गया ।*_कानपुर हादसे में मृतकों की सूची_*1 मिथलेश 50 वर्ष पति रामसजीवन 2 -केशकली पति देशराज ।3- किरन &/.पिता शिवनारायण। 4 – पारुल पिता रामाधर ।।5 – अंजली W/O रामसजीवन 6 – रामजानकी &/.छिद्दू 7 – लीलावती पति रामदुलारे 8 – गुड़िया पति संजय 9 – तारा देवी पति टिल्लू 10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 – सान्वी पिता कल्लू 12- शिवम पिता कल्लू13 – नेहा पिता सुंदरलाल 14 – मनिसा पिता रामदुलारे 15- ऊसा पति ब्रजलाल 16- गीता सिंह पति शंकर सिंह17 – रोहित पिता रालदुलारे18- रवी पिता शिवराम 19 – जयदेवी पति शिवराम 20 – मायावती पति रामबाबू22 सुनीता पिता प्रहलाद 23 – सिवानी पिता स्वर्गीय रामखिलावन 24 – फूलमती पति स्व सियाराम 25 – रानी पति रामशंकर

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments