न्यूज़ समय तक कुंडा- प्रतापगढ़–शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया,मृतक के परिजनों को दी एक एक लाख की आर्थिक सहायता, बीते दिनों दुर्गा मां के मूर्ति विसर्जन करने जाते समय महेशगंज इलाके के मछेहा हरदो पट्टी गांव के शिवगढ़ में ,विद्युत तार से डीजे में करंट उतरने से दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु होने पर उनके घर पहुंचे जनसत्ता दल के सुप्रीमो पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया मृतक रंजीत और मृतक अरूण के घर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना जताया,राजा भइया ने दोनो मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद किया,और अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिलाने के लिए आश्वासन दिया,इस दौरान पूर्व सांसद वर्तमान एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज, व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज प्रधान उतरार विनोद यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, प्रमुख बाबागंज पति राम यश सरोज, ब्लॉक प्रमुख विहार राम चंद्र सरोज,नीतीश पांडेय राज, सुमित तिवारी फूलमती, विनीत पांडेय रामनगर, अंशुमान द्विवेदी, प्रकाश तिवारी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे,रूपेंद्र शुक्ला हिंदी दैनिक लोकमित्र